कृष्णा नगर क्षेत्र में आज 12 घंटे बंद रहेगी बिजली
मथुरा। महानगर में कृष्णानगर बिजलीघर क्षेत्र की बिजली 16 जुलाई को 12 घंटे बंद रहेगी। शटडाउन के दौरान बिजली घर की क्षमता वृद्धि होगी। यहां आठ के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित होगा। अधिशासी अभियंता शहरी तृतीय अनिल कुमार पाल के अनुसार बिजलीघर की क्षमता वृद्धि से ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी। सिस्टम अपग्रेड होने से वोल्टेज में सुधार होगा कटौती नहीं करनी पड़ेगी। कृष्णानगर बिजलीघर से गुरुनानक नगर, जगन्नाथपुरी,कृष्णानगर,राधानगर, गोविन्दनगर,दरेसी एवं त्रिवेणी फीडर जुड़े हुए हैं। एसडीओ कृष्णानगर पंकज शर्मा के अनुसार बिजलीघर पर 16 जुलाई यानि मंगलवार तड़के चार बजे से शाम चार बजे तक कार्य कराया जाएगा। बिजलीघर का शट डाउन रहेगा। महानगर के भूतेश्वर, विष्णपुरी, बीएसए क्षेत्र, बस स्टैंड, चौकी बाग बहादुर,कैलाश नगर, जगन्नाथपुरी, कृष्णानगर क्षेत्र, लक्ष्मीनगर, राधानगर, मधुवन इंक्लेव, बैंक कॉलोनी, जन्मभूमि लिंक रोड, ओम नगर, सब्जी नगर, जन्मभूमि के आसपास, घीयामंडी, खारी कुंआ, गोल कुंआ, बजरिया, त्रिवेणी, गोवर्धन चौराहा आदि क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।