अखिल भारतीय समता फाऊंडेशन जनपद मथुरा की संरक्षका कर्मशिला केला देवी गूगर की आठवे तत्वलीन दिवस पर स्मृति सभा का आयोजन कृष्णा नगर बिजली घर कैंप कार्यालय पर वरिष्ठ साहित्यकार कवि सी भी विक्कल साहब की अध्यक्षता में किया गया ।
संचालन राज गब्बर ने किया
स्मृति सभा में सर्वप्रथम समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारी ने श्रीमती केला देवी गूगर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सफाई क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के उत्थान सुधार हेतु किए गए कार्यों के लिए याद किया ।
इस मौके पर एडवोकेट देवेंद्र कुमार दिनेश दिवाकर राज गब्बर सपा नेता ओम प्रकाश बाबा कब विकल विनय सागर श्याम बाबू नरौली
मधु देवी लुकेश कुमार राही आदि और मौजूद है।
केला देवी गूगर की आठवे तत्वलीन दिवस पर स्मृति सभा का आयोजन
