बालाजी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में परीक्षा फल वितरण समारोह हुआ संपन्न

बालाजी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में परीक्षा फल वितरण समारोह हुआ संपन्न

मथुरा । बिरला मंदिर स्थित बालाजी मैंमोरियल पब्लिक स्कूल बीसी गोयल अस्पताल के पीछे राधाकृष्ण वाटिका स्थित स्कूल में परीक्षा फल वितरण समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवी बलराम सैनी के द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्प माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कक्षा एक से आठवीं तक से बच्चों को मुख्यातिथि, प्रबंधक, प्रधानाचार्य द्वारा प्रथम, द्वितीय , तृतीय, तीन श्रेणियों में 36 बच्चों को परीक्षाप्रमाण पत्र के साथ विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हेतु शील्ड , ट्रॉफी देकर सम्मानित किए गए समाजसेवी बलराम सैनी ने अपने उद्धबोधन में कहा बच्चों के उज्वल भविष्य के निर्माण हेतु बच्चों का विद्यालय जाना अति आवश्यक है शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है जिसमें सबसे अधिक मातापिता को भी इसका श्रेय जाता है जो अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई मुकुराते हुए फीस स्वरूप वहन करते हैं।
इसी क्रम में शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार सैनी ने विद्यालय में बेहतर से बेहतर शिक्षा देने की बात कही और कहा बच्चे अगर शिक्षित हैं तो वह समाज में एक अच्छे इंसान के संस्कार के रूप में उभर कर आते हैं जिससे सभी समाज का निर्माण होता है और हम देश को अच्छा भविष्य देने का प्रयास निरन्तर करते रहेंगे हमारे शिक्षण संस्थान में सभी बच्चों से समान भाव के साथ शिक्षा दी जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप हमारे विद्यालय का परीक्षा फल हरवर्ष भांति इस बार भी बहुत अच्छा रहा है। प्रधानाचार्य मिथिलेश सैनी ने विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षकायें के बारे में बताया कहावत है की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता इसलिए हम सभी एक राय होकर बच्चों की शिक्षा उनके संस्कार और उनकी निजी समस्याओं पर ध्यान देते हुए उनको उच्च स्तरीय शिक्षा देने का काम निरंतर कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे हमारे विद्यालय के बच्चे जहां भी जिस किसी भी कंपटीशन ( प्रतियोगिता ) को फेस करेंगे वहां भी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी बलराम सैनी शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार सैनी प्रधानाचार्य मिथिलेश सैनी रवि कुमार गौरव कामिनी पूनम शालिनी कृष्ण मुरारी तन्नू आकाश मनीषा कल्पना प्रीति अंजलि सुजाता भावना शुभम आरती आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *