चंद मिनट की बरसात, घंटों का जलभराव
-भूतेश्व अंडरपास, बीएसए रोड, पुराने बस स्टैंड अंडरपास पर हुआ जलभराव
मथुरा। चंद मिनट की बरसात और घंटों का जलभराव कान्हा की नगरी की अनचाही हकीकत बन गई है। मथुरा शहर ने जेनर्म से स्मार्ट सिटी का सफर तय कर लिया है लेकिन जलभराव की इस समस्या का समाधान नहीं निकल सका है। जोरदार बरसात में जलभराव के चलते शहर कई हिस्सों में बंट जाता है और लोग एक दूसरे से कट से जाते हैं। घंटों तक इस बात का इंतजार करना पडता है। मंगलवार को दोपहर बाद हुई कुछ देर की बरसात के बाद एक बार फिर भूतेश्व अंडरपास, बीएसए रोड, पुराने बस स्टैण्ड अंडर पास पर हुए जलभराव से लोगों को जूझना पडा। हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से कई वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं। ये व्यवस्था बरसात होने पर नाकाफी साबित होती हैं। बीएसए कॉलेज रोड का पानी भूतेभूतेश्व अंडरपास तक न पहुंचे इसके लिए बीच में ही पंप सैट लगवाया गया है। मंगलवार को हुई कुछ देर की बरसात में भी यह वैकल्पिक व्यवस्था नाकाफी साबित हुई।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.