दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति ने की समीक्षा
-डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त रहे मौजूद
मथुरा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति उमेश द्विवेदी की अध्यक्षता में तथा सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह व सुरेन्द्र चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सभापति तथा सदस्यों का जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय और नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया। समिति ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, समिति के समक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व योगानंद पांडेय ने किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से प्रभावित लोगों को संबंधित तहसील के अधिकारियों द्वारा जांच कर राहत पोर्टल के माध्यम से राज्यमोचक निधि के मानक के अनुसार मृतकों, आश्रितों, प्रभावित व्यक्तियों को राहत सहायता प्रदान की जाती है। वर्ष 2023 में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री, नाविक, गोताखोरों को सेफ्टी किट प्रदान की गई, मौसम विभाग से प्राप्त होने वाली पूर्व चेतावनी, अनुमान को विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार, समय समय पर जनपद में आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम, मॉक ड्रिल आदि कार्य किए गए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विगत तीन वर्षों में जनपद में 1233 पोल क्षतिग्रस्त हुए है, जिसमें से 1165 सही करा दिए गए है। सभापति ने नगर निगम को निर्देश दिए कि संचारी रोग हेतु व्यापक कार्य करे। एंटी लार्वा छिड़काव, टेम्फोस छिड़काव, फॉगिंग, नालियों की नियमित साफ सफाई, जलभराव का त्वरित निदान आदि कराए। नगर निगम को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व विभाग, आयुष विभाग, खाद्य व रसद विभाग, सूचना विभाग, कृषि, ऊर्जा विभाग, बेसिक, माध्यमिक, प्राविधिक शिक्षा, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की गई। सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य मार्गों पर साइनेज, बोर्ड लगाने, गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। वर्ष 2021 से अब तक दुर्घटना में हुई मृत्यु का विवरण तलब किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) योगानंद पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार वर्मा, लोक निर्माण अधिशासी अभियंता अजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.