रात्र में जल निकासी प्रक्रिया की टोह लेने पहुंचे नगर आयुक्त
-नगर आयुक्त ने जताई भूतेश्वर अंडरपास जलभराव से निपटने की प्रतिबद्धता
-बीएसए रोड से बरसात के पानी के प्रवाह को किया जाएगा डायवर्ट
मथुरा। बरसात के मौसम में जलभराव से निपटने को नगर निगम ने प्रभावी इंतजाम किये हैं।
वर्षा के दौरान नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने भूतेश्वर पर अंडरपास पर जल निकासी की पूरी प्रक्रिया को देखा। कार्यवाही देखने के बाद आवश्यक निर्देश दिये, जिससे इस समस्या से प्रभावी तरीके से निपटना जा सके। शशांक चौधरी कहा कि वर्षा के दौरान भूतेश्वर अंडरपास पर जल भराव न हो इसलिए नगर निगम प्रतिबद्ध है। रात्रि में वर्षा होने पर नगर आयुक्त टीम के साथ भूतेश्वर अंडरपास पर पहुंचे। अंडर पास पर पाया गया कि क्षेत्रीय अवर अभियंता की उपस्थिति में संपवेल मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। नगर आयुक्त के द्वारा संबंधित अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण कर लिया जाए। जिससे वर्षा के दौरान भूतेश्वर अंडरपास पर जल भराव न हो साथ ही भूतेश्वर तिराहे की ओर नाले पर एक बंद एवं अतिरिक्त पंप की व्यवस्था की जाए जिससे नाले में बीएसए रोड की ओर से आने वाला पानी भूतेश्वर अंडरपास पर वापस न लौट सके एवं अंडरपास के नीचे जल भराव न हो इस के लिए नगर आयुक्त के द्वारा संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देशित दिये। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नालों की शत प्रतिशत तली झाड़ सफाई निरन्तर सुनिश्चित रखी जाए। जिससे वर्ष के दौरान जल निकासी में अवरोध उत्पन्न ना हो। इस मौके पर अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिंह, महेश चंद्र, क्षेत्रीय अवर अभियंता आशीष यादव, गैराज इंचार्ज राजेश यादव आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।