शामली। श्री शाकुम्भरी देवी सेवा संघ शामली द्वारा 119 वां विशाल भंडारा आयोजित
(शामली राकेश गुप्ता)
शामली। श्री शाकुम्भरी देवी सेवा संघ शामली के अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा बंसी वाले की प्रेरणा से श्री शाकुम्भरी देवी सेवा संघ द्वारा हर माह में शुक्ल पक्ष की चौदस से एक सप्ताह पहले भंडारे का आयोजन किया जाता है इस बार भी 119 वां विशाल भंडारा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को शामली धिमानपुरा मुजफ्फरनगर आड़े अड्डे के बराबर में किया गया। इस भंडारे की खास बात यह रहीं की सभी माँ के प्यारों को भोजन थाली में कराया गया। भोजन में कढ़ी चावल हलवे के प्रसाद के साथ सभी को भोजन कराया गया। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया। (श्री शाकुम्भरी देवी सेवा संघ शामली द्वारा हर माह में शुक्ल पक्ष की चौदस 15 दिसंबर मे एक डीलक्स बस दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर हनुमान टील्ला हनुमान धाम के गेट से माँ शाकुम्भरी देवी दर्शन के लिए जयेगी जिसकी सहयोग राशी बहुत नोरमल रखी गई है भक्त धर्म लाभ उठा सकते हैं)। इस आयोजन के मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल (गंगाटूरिस्ट), सचिव राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भेरी लाल संगल (गर्ग इंसोरेनस), विनम्र सेवा ने मयंक इलेक्ट्रोनिक, संरक्षक संजय धीमान, राकेश गर्ग के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग रहे।