10 दिवसीय संपन्न हुआ समर में कैंप

10 दिवसीय संपन्न हुआ समर में कैंप

डीग स्थित रोशनी महिला मंडल के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संपन्न हुआ समर कैंप में ब्यूटी पार्लर, मेहंदी तथा डांस की क्लासेस लगाई गई ।
ब्यूटी पार्लर के लिए आईना व्युटी केयर, मेहंदी के लिए बबीता आर्टिस्ट तथा डांस के लिए डिजायर डांस अकैडमी की प्रिया प्रशिक्षण देने के लिए रही।
इसमें सभी बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई उसमें ब्यूटी पार्लर में वंशिका, दिया, उर्वशी ने जीत हासिल की। इसी तरह से डांस प्रतियोगिता में हितांशी सोनी फर्स्ट, अवनी अरोड़ा, तथा नेहा सचदेवा तृतीय रही मेहंदी प्रतियोगिता में भी लक्ष्मी सोनी प्रथम रही वंशिका द्वितीय तथा मालती तृतीय रही । सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण कर तथा सात्वना पुरस्कार भी दिए गए और कार्यक्रम को समापन कराया गया।
सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए हर्ष प्रदान किया तथा आगामी अगले साल के लिए समर कैंप लगाने का भी निर्णय घोषित किया।
। महिला मंडल महिला मंडल के अध्यक्ष तथा महामंत्री मीरा गोयल तथा मधु जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *