संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे पर लटका मिला युवकजिला संवाददाता अजय कुमार राजपूत

संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे पर लटका मिला युवक
जिला संवाददाता अजय कुमार राजपूत
अछल्दा,औरैया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुभानपुर में अधेड़ ने आम के पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। वह रात 09 बजे घर से खाना खाकर चला गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव से बाहर आम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया।बड़ी संख्या में ग्रामीण समेत परिजन घटनास्थल पर पहुंच गयें। सूचना पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतरवाकर परिजनों से पूछताछ की।
थाना क्षेत्र के गांव सुभानपुर निवासी 46 वर्षीय राजेश राजू सविता पुत्र राम औतार सविता रात घर से रात्रि करीब 9 बजें खाना खाकर नियमित तरीके से चला गया। रात घर नही लौटा। मंगलवार की सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ गयें, तो आम के पेड़ पर फंदे पर लटके हुए राजू को देखकर शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गयें। जानकारी मिलते ही मां, पत्नी विनीता, बेटा विकास आदि परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो रहा था। सूचना पर ईटेली चौकी प्रभारी हेमंत कुमार ने फोर्स के साथ घटना स्थल पर जाकर ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर फंदे पर लटके राजू को नीचे उतरवाकर परिजनों से जानकारी ली। तौलिया फाड़ कर उसकी रस्सी बटकर उसके फंदा से जान दे दी। तीन बेटियों में दो की शादी कर चुका था।थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *