शिक्षा और सामाजिक एकता को मजबूत करने का माध्यम बना सप्त शक्ति संगम

शिक्षा और सामाजिक एकता को मजबूत करने का माध्यम बना सप्त शक्ति संगम

अलीगढ़। सरस्वती शिशु  बालिका विद्या मंदिर, हाथरस पेच, घुड़ियाबाग में आज अखिल भारतीय विद्या भारती के तत्वावधान में ’सप्त शक्ति संगम’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देश और विश्व की वर्तमान परिस्थितियों एवं चुनौतियों के समाधान के रूप में हमारी सप्त शक्तियों (शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक आदि) पर केंद्रित यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक एकता को मजबूत करने का माध्यम बना। सैकड़ों महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों की भागीदारी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जो क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सायं 3 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जहां कार्यक्रम अध्यक्षा उषा शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया। मुख्य अतिथि प्रियंका हरकुट ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता डॉ. सुलक्षणा शर्मा (महानगर कार्यवाहिका, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समिति) और रूचि गोटेवाल (महानगर सहकार्यवाहिका, रा.से. समिति) ने अपने प्रवचनों में सप्त शक्तियों की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनौतियों का समाधान महिलाओं की इन सात शक्तियों में निहित है, जो शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भरता, सामाजिक बाधाओं को दूर करने और एकता की प्रेरणा प्रदान करती हैं। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में आराधना अग्रवाल, कीर्ति कुमारी और योगिता तिवारी के ग्रामीण महिलाओं की सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम संयोजिका गिनीशा वार्ष्णेय, अंजू गर्ग, मनीषा बंसल, प्रमिला वार्ष्णेय और अल्का साइंटिफिक रहीं।विशेष सहयोगी प्रतिभा वार्ष्णेय और जयश्री का योगदान सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रबंधक अनिल नवरंग ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रेरित करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है ताकि कार्यक्रम का सकारात्मक संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। इस कार्यक्रम में राजकुमार गुप्ता (अध्यक्ष), अनिल नवरंग (प्रबंधक) और सीमा सक्सैना (प्रधानाचार्या) ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह ’सप्त शक्ति संगम’ न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने का माध्यम बना, बल्कि अलीगढ़ के सामाजिक परिदृश्य को नई दिशा देने वाला भी सिद्ध हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन कर्णिका शर्मा एंव ममता कुलश्रेष्ठ ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना, रश्मि गुप्ता, कर्णिका शर्मा, विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय, प्राची लोधी, ममता कुलश्रेष्ठ, अनीता गुप्ता, सारिका अग्रवाल, पिंकी रानी, साक्षी वार्ष्णेय, गीतू वार्ष्णेय, नीरू राजपूत, आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *