युवाओं को विशिष्ट पहचान पर गर्व करने के लिए किया प्रेरित
अलीगढ़। मेरे युवा भारत, अलीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित अंतर-जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार का कार्यक्रम विविध गतिविधियों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए अलीगढ़ को ताला नगरी के रूप में उसकी पहचान, यहाँ की समृद्ध खान-पान संस्कृति, स्थानीय भाषा एवं सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अपने जिले की विशिष्ट पहचान पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डॉ0 अक्षय कुमार, सहायक प्राध्यापक ने युवाओं को रक्षा क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। वहीं डॉ. रवेन्द्र राजपूत, एसोसिएट प्रोफेसर ने युवाओं से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से घोषणा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही प्रतिभागी युवाओं को विभिन्न विषयों से संबंधित आईईसी सामग्री भी वितरित की गई।
प्रज्ञा सिंह ने पिछले चार दिनों में आयोजित सत्रों से प्राप्त अनुभवों और सीख को साझा किया। वहीं लक्ष्मी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री अंशिका यादव द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। कार्यकम के अंत में जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल, मेरे युवा भारत, अलीगढ़ ने माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह का युवाओं को अपना बहुमूल्य समय देने और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महिपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय, आकाश कुमार, विकास कुमार, योगेन्द्र प्रताप रावत, विवेक कुमार एवं भूपेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता कर इसे सफल बनाया।
युवाओं को विशिष्ट पहचान पर गर्व करने के लिए किया प्रेरित
