प्रदर्शनी में चाक चौबंद सफ़ाई के निर्धारित किये दायित्व
दुकानदारों से कचरा उठाने के एवज़ में यूज़र चार्ज वसूलने की व्यवस्था को किया बंद
अलीगढ़। 16 जनवरी से शुरू होने वाली अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय एवं औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी/अलीगढ़ महोत्सव में चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था की कमर नगर निगम अलीगढ़ ने कस ली है। प्रदर्शनी में सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से कराए जाने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार सुबह अधीनस्थों के साथ प्रदर्शनी ग्राउंड का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त प्रदर्शनी में नगर निगम व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए ’पिछले साल की प्रदर्शनी में दुकानदारों द्वारा अर्बन कंपनी को यूजर चार्ज देने के विरोध का प्रकरण संज्ञान लेते हुए अधीनस्थों को कड़ाई से इस व्यवस्था को बंद करने के लिए निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा अलीगढ़ प्रदर्शनी अलीगढ़ की ऐतिहासिक आस्था का प्रतीक है प्रदर्शनी में देश भर से आने वाले दुकानदारों का अलीगढ़ नगर निगम स्वागत करता है नगर निगम अलीगढ़ द्वारा प्रदर्शनी में दुकानदारों की सहूलियत के लिए सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से कराया जाएगा। दुकानदारों से सफ़ाई अथवा कूड़ा उठाने के एवज में अनावश्यक अतिरिक्त शुल्क किसी भी दशा में नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में सफाई व्यवस्था को 8 सेक्टर में बाटा गया है और हर एक सेक्टर में पर्याप्त सफ़ाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता सुपरवाइजर व सफाई की निगरानी के लिए सेक्टर प्रभारी के रूप में स्वच्छता निरीक्षकों को तैनात किया है।
नगर आयुक्त ने बताया अलीगढ़ प्रदर्शनी में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए सेक्टर प्रभारी के साथ साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को वरिष्ठ नोडल अधिकारी (प्रदर्शनी सफ़ाई) को बनाया गया है।
नगर आयुक्त ने कहा नगर निगम का प्रयास प्रदर्शनी में बेहतर सफाई व्यवस्था दुकानदारों एवं नागरिकों को उपलब्ध कराने का है-प्रदर्शनी में साफ-सफाई बनाए रखने का दायित्व स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों का भी है इसलिए प्रदर्शनी में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा- नगर निगम द्वारा प्रदर्शनी प्रांगण में जगह-जगह ट्विन्स कूड़ेदान रखे जा रहे है जिनका दुकानदार व नागरिक प्रयोग करें।
प्रदर्शनी में चाक चौबंद सफ़ाई के निर्धारित किये दायित्वदुकानदारों से कचरा उठाने के एवज़ में यूज़र चार्ज वसूलने की व्यवस्था को किया बंद
