पीतल की फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो दबोचे
अलीगढ़। थाना बन्नादेवी पुलिस द्वारा चोरी के मुकद्दमें में ताले की इंडस्ट्रियल फैक्ट्री से ताले में लगने वाली पीतल की भोगली चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31.900 किलोग्राम पीतल की भोगली व चार हजार रूपये बरामद किये गये हैं।
थाना बन्नादेवी क्षेत्रांतर्गत ताले की फैक्ट्री इन्ड्रस्टियल एरिया से अज्ञात चोरों द्वारा काफी मात्रा में ताले में लगने वाली पीतल की भोगली चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना बन्नादेवी पर चोरी का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था ।
थाना बन्नादेवी पुलिस द्वारा घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक कर मजबूत मुखबिर तंत्र की मदद से एवं मेहनत व लगन से तत्परता दिखाते हुए वांछित सैफ पुत्र लाईक निवासी शाहजमाल बरी के नीचे थाना रोरावर जनपद अलीगढ़, 2.हारिस पुत्र नासिर निवासी पुरानी इदगाह के पीछे गली नं0 3 शाहजमाल थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ को प्रधानमंत्री आवास के पास खंडहर पड़े आवास बरौला बाइपास रोड से सूटकेस में भरी हुई पीतल की भोगली वजन 31.900 किलोग्राम व चार हजार रूपये (पीतल की भोगली बेचने से प्राप्त) सहित गिरफ्तार किया गया है।
