अवैध बालू-गिट्टी की दुकानें,बनी राहगीरों के लिये नासूर
अलीगढ़। जिले का शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण अंचल हर जगह बालू और गिट्टी की अवैध दुकानें चल रही हैं। इससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। सड़क के किनारे दोनों तरफ बालू लदे ट्रक खड़ा रहते हैं। राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। मार्ग पर बालू-गिट्टी होने से फिसलकर आए दिन दो पहिया वाहनों के चालक गिरकर घायल होते रहते हैं। आए दिन हादसे होते रहते हैं।
लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे बालू के ढेर लगे होने से प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। अक्सर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी आते-जाते हैं लेकिन सड़क किनारे अवैध ढंग से दुकान चलाने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
शहर में विभिन्न स्थानों और मौहल्लों में सड़क किनारे अवैध कारोबार से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। दुकानदार मुख्य सड़क की पटरियों पर बालू और गिट्टी डंप कर बेच रहे हैं।
ट्रैक्टर-ट्राली में माल लोड करने के दौरान बालू-गिट्टी सड़क पर बिखर जाती है। इससे बाइक सवारों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस अवैध अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे।