लावारिस वाहन एक लाख पेंतालीस हजार में नीलाम
(सोमेश शिवांकर)
अलीगढ़। थाना बन्नादेवी में पुराने लावारिस में दाखिल कुल 26 वाहन (दो पहिया-24, तीन पहिया-2) एक लाख पेंतालीस हजार रूपये में नीलाम कराये।
थाना मालखानों में रखे वर्षों पुराने मालों का निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के तहत थाना बन्नादेवी में दाखिल कई वर्षों के लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कराई गयी ।
थाना बन्नादेवी में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया हेतु गठित कमेटी कमेटी अपर नगर मजिस्ट्रेट नगर प्रथम,क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय ,कमलेश कुमार ,एआरटीओ ,प्रभारी निरीक्षक बन्नादेवी की मौजूदगी में लावारिस में दाखिल कुल 26 वाहनों को नीलाम कराया गया । नीलामी प्रक्रिया में थाना बन्नादेवी पर दाखिल वाहनों को खरीदने हेतु कुल 25 लोगों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें रविन्द्र कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बिहारीपुरम मेल रोज बाईपास थाना बन्नादेवी अलीगढ़ द्वारा सर्वाधिक बोली कुल एक लाख पेंतालीस हजार रूपये मात्र की लगायी गई ।
लावारिस वाहन एक लाख पेंतालीस हजार में नीलाम

Oplus_16777216