कांधला में अफवाह ने मचाया हड़कंप कोतवाल सतीश कुमार की मुस्तैदी ने लौटाया जनविश्वास

कांधला में अफवाह ने मचाया हड़कंप, कोतवाल सतीश कुमार की मुस्तैदी ने लौटाया जनविश्वास

ड्रोन उड़ने और चोरी की झूठी सूचना से कॉलोनी में मचा कोहराम, लोगों ने संभाली सुरक्षा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया हालात काबू

(राकेश गुप्ता)

कांधला, शामली देर रात कांधला कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित राज गार्डन कॉलोनी में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब कॉलोनी में ड्रोन कैमरा उड़ने और अज्ञात चोरों के घूमने की अफवाह फैल गई। यह खबर इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरा मोहल्ला सड़कों पर आ गया। डर के माहौल में लोग अपने-अपने घरों की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे लेकर पहरा देने लगे।रात का सन्नाटा, अफवाहों का तूफान और लोगों की आंखों में डर कॉलोनी की हर गली में खौफ का साया था। लोग अपने बच्चों और महिलाओं को घरों में सुरक्षित रखकर खुद सड़कों पर नजर रखे खड़े थे। चारों तरफ एक ही चर्चा थी – ड्रोन उड़ रहा है चोर छतों पर घूम रहे हैं, कुछ होने वाला है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने तुरंत स्थिति का जायजा लिया, कॉलोनी में गश्त बढ़ाई और लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत किया। पुलिस की मौजूदगी से लोगों में विश्वास लौटा और धीरे-धीरे कॉलोनी का माहौल सामान्य होने लगा। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मौके से स्पष्ट किया  यह एक अफवाह है उन्होंने कहा: किसी भी प्रकार का ड्रोन या संदिग्ध गतिविधि मौके पर नहीं मिली है। यह एक झूठी सूचना है जिसे फैलाकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने की कोशिश की गई थी थाना प्रभारी की अपील जनता अफवाहों से सतर्क रहें। सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से मिली सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे साझा न करें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करेंजनता ने की पुलिस की मुस्तैदी की तारीफ राज गार्डन कॉलोनी के लोगों ने थाना प्रभारी सतीश कुमार का धन्यवाद जताते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर न पहुंचती, तो हालात बेकाबू हो सकते थे। अफवाह के कारण महिलाओं और बच्चों में काफी डर बैठ गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से सब सामान्य हुआ अब कांधला पुलिस अलर्ट मोड में गश्त बढ़ा दी गई है, ड्रोन जैसी हर अफवाह होगी बेनकाब। संदिग्ध सूचना या किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *