डॉ पूरन सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
अलीगढ़। शनिवार को ज्ञानेंद्र कुमार सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समग्र शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ डॉ पूरन सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इस कार्यकाल में माध्यमिक शिक्षा विभाग के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए, अपने दायित्वों का सत्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे। जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब राजीव कुमार अग्रवाल, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान प्रवीन मित्तल, दीपक गौड़, हरिओम धनगर सहित कार्यालय के समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
