चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम परिजन सोते रहे चोरों माल किया पार
-पास के खेत में बक्सा पड़ा था जिसका कुंडा टूटा हुआ था उसमें रखे जेवरात गायब थे
जिला संवाददाता अजय कुमार राजपूत
फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि चोरों ने घटना को दिया अंजाम जब कि परिजन सोते रहे चोरों ने किया हाथ साफ कर कियें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का जायजा लिया। घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राजाराम निवासी काजीपुर थाना फफूंद ने चोरी के संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह व उसका परिवार गांव दखनाई थाना दिबियापुर में बीते सोमवार को उसके चचिया ससुर का निधन हो गया था। जिसमें परिवार के सभी लोग मिट्टी में शामिल होने गयें थे। जब शाम को उधर से अपने घर काजीपुर पहुंचे तो थकान होने से पूरा परिवार सो गया था। तभी रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया। चोर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गयें। बताया कि बक्से में रखा जेवर एक जोड़ी पायल चांदी की,दो जोड़ी तोड़िया, चांदी के लच्छे दो जोड़ी, एक जोड़ी सोने के बाले, एक मंगलसूत्र, नगदी 6000/रुपए एक बक्से में रखे थे। वक्सा पास के खेत में कुंडा टूटा हुआ पड़ा था। जब कि उसमें रखे जेवरात व नकदी गायब थी। सुबह जब परिजनों ने देखा तब चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस संबंध में थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा।