करबन नदी पुल पर बड़ा गड्ढा बना खतरा

करबन नदी पुल पर बड़ा गड्ढा बना खतरा

अलीगढ़। इगलास क्षेत्र में अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर स्थित करबन नदी पुल के किनारे बना गड्ढा यात्रियों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा दो दिन पहले इस गड्ढे को गिट्टी डालकर अस्थाई रूप से भरवाया गया था। लेकिन हर सुबह यह गड्ढा फिर से पहले से बड़े आकार में नजर आ रहा है।
     विभाग द्वारा की गई मरम्मत महज खानापूर्ति साबित हो रही है। शुक्रवार को मीडिया द्वारा मामले को उठाए जाने के बाद जल्दबाजी में गिट्टी डाल दी गई। लेकिन शनिवार और रविवार को गड्ढा फिर पहले से ज्यादा खतरनाक स्थिति में दिखाई दिया। जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि गड्ढा बंद कर दिया गया है और यहां कोई खतरा नहीं है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर वाकई खतरा नहीं है, तो गिट्टी डालने के कुछ घंटों बाद ही गड्ढा फिर से क्यों उभर आता है। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों में इस लापरवाही को लेकर रोष है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पुल के किनारे सड़क की स्थायी मरम्मत नहीं की गई, तो यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मार्ग पर आवागमन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *