औरैया असलाह बाबू को चाहिए नया सहायक हर छः में बदलते अपना प्राइवेट सहायक
औरैया असलाह विभाग में आप जब भी आएंगे , नए साहब के साथ नया असिस्टेंट के चेहरा आप देख पायेंगे,जी हां औरैया मुख्यालय में तैनात असल बाबू की तैनाती के साथ-साथ अपना प्राइवेट सहायक को भी अपने साथ लेकर आते हैं,जिससे कि बाबू जी के काम में किसी भी प्रकार की रुकावट एवं बाधा उत्पन्न हो सके और अपने मन मर्जी के मुताबिक कार्य को गति दी जा सके,यह पूरा कारनामा असलाह विभाग के बाबू का आज तक जितने भी बाबू असल विभाग में तैनात हुए अपना मन पसंदीदा प्राइवेट सहायक कर्मचारी अपने साथ लेकर दफ्तर में आते हैं,ऐसा ही नजारा वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है जैसे ही नए असला बाबू की तैनाती होती है वह अपने साथ अपना पसंदीदा प्राइवेट सहायक कर्मी को दफ्तर में अपने बगल वाली सीट पर विराजमान करा देते हैं,सूत्रों के अनुसार प्राइवेट सहायक कर्मी के माध्यम से डील करने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होती है,तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कितना दुरूह विभाग जिसमें एक प्राइवेट सहायक के द्वारा किस तरीके से फाइलों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैl
औरैया असलाह बाबू को चाहिए नया सहायक हर छः में बदलते अपना प्राइवेट सहायक
