एम्बुलेंस ने बचाई 20 वर्षीय युवक की जान

एम्बुलेंस ने बचाई 20 वर्षीय युवक की जान

अलीगढ। थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली है। एम्बुलेंस टीम की सूझबूझ से एक गंभीर रूप से घायल युवक को समय पर चिकित्सा सहायता देकर सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे उसकी जान बच सकी।
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय मोनू (पुत्र गजेंद्र) एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तुरंत एम्बुलेंस के भीतर सपोर्ट पर रखा गया और बिना समय गंवाए अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
ईएमटी वीरपाल द्वारा रास्ते भर मरीज के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखी और एम्बुलेंस के भीतर आवश्यक ’प्री-हॉस्पिटल केयर’ प्रदान की। पायलट मोहम्मद शफीक ने कठिन परिस्थितियों में भी सुरक्षित और तीव्र ड्राइविंग का परिचय देते हुए मरीज को रिकॉर्ड समय में अस्पताल पहुँचाया।
इस संबंध में 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में समय की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा, “हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य मरीज को ’गोल्डन ऑवर’ में उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। इस मामले में भी टीम ने पूरी संवेदनशीलता और पेशेवर तरीके से कार्य किया। 108 एम्बुलेंस सेवा की यह त्वरित कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि संकट के समय में यह सेवा आम नागरिकों के लिए एक भरोसेमंद जीवन रेखा बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *