अवैध रूप से गांजा बेचते पकड़ा
अलीगढ़। थाना जवां पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित को मय 1028 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
थाना जवां पुलिस टीम द्वारा खुर्शीद पुत्र सरवर खाँ निवासी इस्लाम नगर, अलबरकात स्कूल के पीछे, जमालपुर थाना क्वार्सी हाल पता ग्राम आलमपुर सुबकरा थाना जवाँ को मय 1028 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित थाना क्षेत्र जवां से गिरफ्तार किया गया है। गांजा तस्कर की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।
