भाकपा ने मनाया शिक्षक दिवस

भाकपा ने मनाया शिक्षक दिवस

(छाया गौड़)
अलीगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व उत्तर प्रदेश शिक्षक संध ने अलीगढ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के एनीमल सेट्रल के पीछे राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया, जिसकी अध्यक्षता एन,आर,आर,सी कालिज की प्रवक्क्ता बंदना कुलश्रेष्ट ने किया तथा संचालन इकबाल मंद ने किया। उपस्थित लोगो ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रकट किए।
    राजवीर सिंह ने कहा कि भारत में हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। यह दिन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। यह दिन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हरीश चंद लोधी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुरुआत 1962 में हुई। प्रख्यात शिक्षाविद्, दार्शनिक और विद्वान डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुत्तनी में हुआ था. जिनके जन्म दिन पर हर साल मनाया जाता है। राज किशोर ने कहा कि शिक्षक दिवस न केवल शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है, बल्कि यह समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित करने का भी एक माध्यम है। भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा प्राचीन काल से महत्वपूर्ण रही है। शिक्षक न सिर्फ ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन के नैतिक मूल्यों, आत्मविश्वास और चुनौतियों से निपटने की क्षमता भी सिखाते हैं। एहतिशाम बैग ने कहा कि यह दिन छात्रों को अपने शिक्षकों के समर्पण और मेहनत को समझने और उनकी सराहना करने का मौका देता हैं। इसके अलावा शिक्षक दिवस शिक्षा के क्षेत्र में नई पीढ़ी को प्रेरित करने और शिक्षण को एक सम्मानजनक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का भी अवसर है। इस अवसर पर राज कुमार शर्मा, रोशनलाल, जितन्द्र कुमार, मोहम्मद चमन, हबीब असगर, विनोद कुमार, चंद्र किशोर, राजवीर सिंह, सावित्र सैनी, राजेश कुमार, कैलाश चंद, राहुल उपाध्याय, रामू लोधी, दिलीप भास्कर, मोहम्मद शब्बीर,  अमोलक गुप्ता, मोहम्मद राजिक ,संतीश गुप्ता, जय नरायन सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *