मथुरा जमीन विवाद में हिंसक झड़प महिला बुजुर्ग व्यक्ति आग में झुलसे-डीएम ने कानूनगो लेखपाल को किया निलंबत

मथुरा जमीन विवाद में हिंसक झड़प,महिला बुजुर्ग व्यक्ति आग में झुलसे-डीएम ने कानूनगो लेखपाल को किया निलंब

मथुरा थाना जेंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव खुशीपुरा में जमीन विवाद में हिंसक रूप ले लिया। अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के सामने विवाद में एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। एक महिला भी झुलस कर घायल हो गई। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली। खुशीपुरा गांव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  और गांव के निवासी सत्यभान पुत्र जयपाल के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। गुरुवार को प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी। इस टीम में नायब तहसीलदार लेखपाल और पुलिस बल शामिल थे। मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए और एक बुजुर्ग संदिग्ध रूप से आग की लपटों में घिर गए। घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चेतन मालिक और उसके साथियों ने विवाद के दौरान उनके ऊपर जवनलशील पदार्थ डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल एवं कानून को प्रथम दृश्य दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। डीएम ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच एडीएम वित्त पंकज वर्मा को सौंपी गई है। शाम तक रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *