कोई भी पात्र महिला या बालिका योजना से वंचित न रहेःजिलाधिकारी
सोमेश शिवांकर
अलीगढ़़। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जिले में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान व आत्मनिर्भरता से जोड़ने के लिए योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शुरू हुए विशेष अभियान में बड़ी संख्या में लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन को डीपीओ अजित कुमार ने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 142 निराश्रित महिलाओं को पेंशन की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 631 बालिकाओं को छह श्रेणियों में लाभ दिया गया है। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से 20 पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को कुल 68 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर ज़रूरतमंद महिला और बालिका तक सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे। उन्होंने डीपीओ अजित कुमार को निर्देश दिए कि इस अभियान में कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए।