पत्रकार को गरीब की सच्चाई दिखाने पर जान से मारने की धमकी
अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश महामंत्री को व्हाट्सऐप पर धमकी भरा संदेश
मथुरा। जैन हॉस्पिटल विवाद की खबर प्रसारित करने के बाद शहर के रामकृष्ण नगर कॉलोनी, गोवर्धन रोड निवासी पत्रकार अजीत कुमार चौहान को व्हाट्सऐप पर जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी गई है। पत्रकार ने थाना हाइवे में शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। शिकायत के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11:28 बजे अज्ञात व्यक्ति ने पत्रकार के मोबाइल पर धमकी भरे संदेश भेजे। संदेश में कहा गया “तुम बहुत उछल-कूद कर रहे हो, गरीबों के हितैषी बन रहे हो। जैन हॉस्पिटल और डॉक्टर चारु जैन का वीडियो चला रहे हो, इसे प्यार से हटा दो, वरना तुम्हारे घर से लेकर कार्यालय तक, पत्नी और बच्चों की सारी जानकारी हमारे पास है। समझ जाओ, वरना किसी भी समय तुम्हारे साथ घटना हो सकती है और मथुरा का कोई डॉक्टर तुम्हारा इलाज नहीं करेगा। पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो दो दिन में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
इसके साथ ही एक लिंक भेजी गई, जिसमें पुलिस व पत्रकारों के खिलाफ दर्ज एक पुरानी एफआईआर की कॉपी थी, जिसमें एक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के आरोप दर्ज थे। पत्रकार का कहना है कि यह कदम उन्हें डराने और खबर हटवाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
विवाद की पृष्ठभूमि
कुछ दिन पूर्व उस्फार निवासी पूनम नामक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जैन हॉस्पिटल में ओवरडोज इंजेक्शन देने से उनकी बेटी की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में सुनवाई नहीं हो रही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें डॉक्टर चारु जैन परिजनों से कथित तौर पर धमकी भरे अंदाज में बात करती नजर आ रही थीं।
पत्रकार अजीत कुमार चौहान ने बताया कि इस मामले की कवरेज उन्होंने और अन्य कई मीडिया संस्थानों ने की, किंतु धमकी केवल उन्हें दी गई । उनका कहना है कि यह पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और मानसिक उत्पीड़न का प्रयास है।
कार्रवाई की मांग
पत्रकार ने आशंका जताई कि डॉक्टर चारु जैन या उनके सहयोगी उनकी जान को नुकसान पहुँचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वायरल वीडियो या घटनाओं की कवरेज पर पत्रकारों को धमकाया जाएगा, तो निष्पक्ष पत्रकारिता संभव नहीं रह जाएगी। प्रदेश सरकार पूर्व में कह चुकी है कि पत्रकारों को धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मथुरा पुलिस इस मामले में कितनी शीघ्रता और गंभीरता से कदम उठाती है।