पुलिसकर्मियों का मिठाई खिलाकर एसएसपी ने किया उत्साहवर्धन
अलीगढ़। एसएसपी द्वारा नववर्ष के अवसर पर पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं तथा सभी को मिठाई वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया।
नववर्ष के शुभ अवसर पर एसएसपी नीरज जादौन द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देकर मिठाई वितरित गईं तथा सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं सफल कार्यकाल की कामना की गई। एसएसपी द्वारा नववर्ष में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को लगन, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए जनहित में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील, स0पु0अ0/ प्रशिक्षु आईपीएस सम्यक चौधरी व अन्य सभी संबंधित मौजूद रहे ।
पुलिसकर्मियों का मिठाई खिलाकर एसएसपी ने किया उत्साहवर्धन
