अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने BSA रोड पर चलाया अभियान जिला प्रशासन टीम के भ्रमण का दीखा असर

Oplus_16908288

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बीएसए रोड पर चलाया अभियान जिला प्रशासन टीम के भ्रमण का दीखा असर

डीएम एसएसपी एवं नगर आयुक्त के भ्रमण का नगर निगम कर्मचारी में दिखा असर

BSA पुलिया से इंजीनियरिंग रोड पर कब बनेंगे नालियां कब हटेगा अतिक्रमण

अंडरग्राउंड लाइब्रेरी और रेस्टोरेंटों पर कब चलेगा बुलडोजर क्या किसी बड़े हाथ से का प्रशासन कर रहा है इंतजार

मथुरा जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा नगर आयुक्त सहित जिला प्रशासन टीम न शहर का बुधवार की दोपहर निरीक्षण किया किए गए निरीक्षण के बाद तमाम कर्मचारियों को आदेशित किया गया जिसके चलते हुए कर्मचारियों में हड़काम मच गया तो नगर निगम ने बुधवार की रात 10:00 बजे शहर के बीएसए रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जहां नालों के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम का विरोध किया किसी ने कार्रवाई को उचित ठहराया तो किसी ने गलत कहा कि नगर निगम को केवल तोड़ने से मतलब है जबकि नाला पहले ही बना हुआ है आज तक नाले की नगर निगम ने कभी सफाई नहीं की जिसके कारण बरसात का पानी यहां जमा होता है अगर नालों की सही समय पर सफाई की जाए तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती परंतु नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर दुकानों के आगे रास्ते को तोड़ दिया यह नगर निगम को सोचना चाहिए कि लोग किस तरह अपने रोजी-रोटी कमाई गे इसको लेकर विरोध किया गया इस संबंध में जब हमने नगर निगम कर्मचारी से बात की तो बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है शहर को किस तरह सुंदर बनाया जा सके एवं सभी रास्तों पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं के चलते रात्रि में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई जो कि बीएसए रोड से भूतेश्वर तक की जाएगी
सभी लोगों ने भी नगर निगम के द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया और यह बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *