अंतर-जनपदीय युवाओं ने किया शैक्षिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण
युवाओं ने मंगलायतन विवि, मंगलायतन मंदिर एवं खेरेश्वर मंदिर को देखा
अलीगढ़। मेरे युवा भारत के तत्वावधान में आयोजित अंतर-जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रतिभागी युवाओं का शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण (फील्ड विज़िट) कराया गया। भ्रमण का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, तकनीक, कला एवं संस्कृति से जोड़ना रहा।
प्रतिभागी युवाओं ने मंगलायतन विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया, जहाँ उन्हें विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन, स्टूडियो स्टेशन, तकनीकी वर्कशॉप्स, कला विभाग (आर्ट्स डिपार्टमेंट) एवं विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न शैक्षिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
मंगलायतन विश्वविद्यालय में प्रतिभागियों की मुलाकात आरजे नीलकंठ त्रिपाठी से हुई, जिन्होंने रेडियो स्टेशन की कार्यप्रणाली एवं मीडिया क्षेत्र में युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया। साथ ही पूनम रानी, डीएसडब्ल्यू (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र कल्याण योजनाओं एवं पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी, मेरे युवा भारत सुश्री तन्वी अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि फील्ड विज़िट शिक्षा का एक आवश्यक हिस्सा है, जिससे युवाओं को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होता है और उनका दृष्टिकोण व्यापक बनता है।
इसके पश्चात प्रतिभागी युवाओं को मंगलायतन मंदिर एवं खेरेश्वर मंदिर का भी भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने इन धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व को जाना। फील्ड विज़िट के दौरान महिपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय, आकाश कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार एवं अंशिका यादव भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागी युवाओं का मार्गदर्शन किया। भ्रमण के अंत में प्रतिभागी युवाओं को इगलास की प्रसिद्ध मिठाई “चमचम” भी वितरित की गई, जिससे स्थानीय संस्कृति एवं स्वाद से उन्हें परिचित कराया गया। प्रतिभागी युवाओं ने इस शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं यादगार बताया। अंतर-जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ऐसे भ्रमण युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अंतर-जनपदीय युवाओं ने किया शैक्षिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण
