हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है
डॉ.कुलदीप सारस्वत (मनोविज्ञान/मोटिवेशनल लेखक)
गांव-गढ़ी हयातपुर, महावन, मथुरा
कुलसचिव-शुभम विश्विद्यालय
महान वैज्ञानिक थॉमस एडीसन ने कहा है, ‘हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है। सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना।’ जो व्यक्ति आपत्ति-विपत्ति से घबराता नहीं, प्रतिकूलता के सामने झुकता नहीं और दुख को भी प्रगति की सीढ़ी बना लेता है, ऐसे धीर पुरुष के साहस को देखकर असफलता घुटने टेक देती है। संघर्षशील व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे, पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है। संघर्ष की जमीन पर एड़ी रगड़ कर मंजिल तक पहुंचने वाला कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता। वह कभी आराम करने की नहीं सोचता, क्योंकि वह जानता है कि समय का कोई अवकाश-दिवस नहीं होता।
भविष्य में क्या होने वाला है, वह अनिश्चित है। कुछ अगर निश्चित है तो वह है हमारा अपना संघर्ष और पुरुषार्थ। सफलता मिलेगी या नहीं, इसकी चिंता छोड़कर केवल अपना काम करते चलें। सफलता मिल गई तो वाह-वाह। यदि नहीं मिली तो भी मन को इतना संतोष तो रहेगा कि जितना हम कर सकते थे, हमने किया। यह संतोष भी एक प्रकार की सफलता ही है। अमेरिकी सिंगर स्टीव वंडर ने कहा है, ‘जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है। जीत या हार भगवान के हाथ में है। इसलिए, चलो संघर्ष का जश्न मनाएं।’ इस संघर्ष और विश्वास से हमें नई ताकत, नया विश्वास और नई ऊर्जा मिलती है।
मृत्यु के बाद स्वयं के नाम के आगे ‘स्वर्गस्थ’ शब्द रखवाने के लिए हमें केवल मरना पड़ता है। लेकिन अपने जीवन काल के दौरान ‘स्वर्गस्थ’ लिखवाने के लिए जिंदगी भर अपने से संघर्ष करना होता है। इसलिए संघर्ष भरे दौर में भी हिम्मत नहीं हारनी है, बल्कि हर परिस्थिति का दृढ़ता से सामना करना है। कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिए- ‘संग+हर्ष’। बस फिर दुनिया बदल जाएगी। ठोकर खा कर गिरना फिर खुद ही खुद को संभालना, संभलकर दोबारा चलना- यही संघर्ष है, यही जीवन का सत्य है। जिंदगी में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने नहीं आती हैं। ये हमारी छिपी हुई ताकत को बाहर निकालने में हमारी मदद करती हैं। कठिनाइयों को यह जान लेने दो कि हम उनसे भयभीत नहीं हैं, उनकी अपेक्षा कहीं अधिक शक्तिशाली हैं।
कभी समस्या तो कभी समाधान है जिंदगी।
कभी सम्मान तो कभी बलिदान है जिंदगी।
संघर्ष, विघ्न, जिम्मेदारियां- यही तो खूबसूरती है जीवन की।
कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान है जिंदगी।