राष्ट्र और समाज में पत्रकारों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण

राष्ट्र और समाज में पत्रकारों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण

वृंदावन ब्रज प्रेस क्लब और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस वृंदावन इकाई के तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन गुरूवार को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में किया गया। जिसमें बदलते दौर में पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका को लेकर चिंतन मनन हुआ। साथ ही वृंदावन के दिवंगत चार पत्रकारों की स्मृति में उनके नाम से हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
मुख्य अतिथि सुदर्शन चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है और पत्रकार समाज के प्रहरी होते है। पत्रकार सदैव स्पष्टवादी, निष्पक्ष व निडर होना चाहिए। एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि पर हर परिस्थिति में पत्रकारों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहती है। यदि पत्रकार अपनी जिम्मेदारी से चूक जाता है, तो पूरे समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए ही पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाते हैं।
समारोह में मथुरा वृंदावन में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जीएलए विश्वविद्यालय के नारायण दास अग्रवाल के पुत्र विवेक अग्रवाल
और व्यवसाय के क्षेत्र मेघश्याम वार्ष्णेय को सम्मानित किया गया। वहीं दिवंगत पत्रकार कृष्णगोपाल गुप्ता के पुत्र वैभव अग्रवाल , विवेकानंद घोष की धर्मपत्नी शोभा घोष , अरुण यादव की धर्मपत्नी नीरू यादव व कृष्णचंद्र अग्रवाल के पुत्र दिलीप अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । वहीं योगेश द्विवेदी के सुपुत्र एवं पूर्व चेयरमैन पुष्पा शर्मा के पौत्र अंशु द्विवेदी को आईपीएल में सफलता प्राप्त करने हेतु, महिला उत्थान के लिए वृंदावन सेवा संस्थान को और समाजसेवा के लिए मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान को आईकोनिक अवार्ड प्रदान किया। सरस्वती वंदना मोहन लाल गौतम ने और डॉ मनोज मोहन शास्त्री, अनूप शर्मा, ठाकुर प्रकाश सिंह ने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ देव प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर स्वामी गोविंदानंद तीर्थ, लाड़ली शरण महाराज , स्वामी सत्यानंद अधिकारी गुरु, महंत सुंदर दास, बिहारी लाल वशिष्ठ, महंत मोहिनी शरण, महामंडलेश्वर रामदास, राम विलास चतुर्वेदी , स्वामी आदित्यनाथ महाराज आदि ने आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर आनन्द स्वरूप गंगाजी बाबा , द्वारका प्रसाद चित्रकार , मधु मंगल शुक्ला , नूतन बिहारी पारीक, रसिक वल्लभ नागार्च , आलोक बंसल धनंजय सिंह एडवोकेट, योगेश गौतम , उपसभापति मुकेश सारस्वत, मुन्नालाल निषाद, सुरेंद्रर उतरेजा, गोलू पंडित, विनीत शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, आनंद बल्लभ गोस्वामी, ब्रह्मदेव द्विवेदी, मुकेश कृष्ण शर्मा, जितेंद्र गौतम टीटू, विश्वनाथ गुप्ता,
डॉ एस एस जायसवाल, रवि यादव, योगेश शर्मा , कृष्ण कुमार अग्रवाल, मुनीष शर्मा, उमेश सारस्वत, मोहनलाल शर्मा जी ,
पार्षद घनश्याम चौधरी, पार्षद रूप किशोर वर्मा , उदयन शर्मा, किशोर पचौरी, कालीचरण सिंह , अखिल अग्रवाल, कल्लू पहलवान, रामेश्वर दयाल शर्मा, अजय यादव, अर्जुन कुशवाह, उदय अवस्थी, विवेक महाजन, शिवम मित्तल, विनोद जायसवाल, कुशल यादव, दान बिहारी खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल , डा सचिन अग्रवाल, लक्ष्मण सर्राफ, राधावल्लभ सैनी, विजय राघव, गोविंद नारायण गोस्वामी, तपेश पाठक, श्याम बिहारी चतुर्वेदी, गिर्राज शर्मा, शांतनु वशिष्ठ, प्रशांत गौतम , लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, चंदन लाल आडवाणी, डॉ राजीव पांडेय , डा सोमकान्त त्रिपाठी, राहुल पांडेय, डॉ सत्येंद्र जोशी , ईश्वर चंद्र रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *