यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा 13 की मौत कई दर्जन घायल

कोहरे के कारण वाहनों की आपस में टक्कर, एक्सप्रेस-वे बना आग का गोला

मथुरा।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि कई वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए और एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों के अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे में घुसते चले गए। देखते ही देखते कई कारें, बसें और ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद कुछ वाहनों में आग लग गई, जिससे हालात और भी भयावह हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और यूपीडा की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। कई लोग वाहनों में बुरी तरह फंसे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को मथुरा, आगरा और नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिवारों को राहत राशि देने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

कई किलोमीटर तक लगा जाम

हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात को सामान्य करने में प्रशासन को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। क्षतिग्रस्त और जले हुए वाहनों को हटाने के बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया।

घायलों की स्थिति गंभीर

अस्पताल सूत्रों के अनुसार कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा अस्पतालों में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गई है।

हादसे की जांच के आदेश

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने अपील की है कि कोहरे के मौसम में वाहन चालक गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *