ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक हुई मौत,मचा कोहराम
-ट्रेन के आगे हाथ फैलाकर खडी महिला ट्रेन से कटी,पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक महिला की सिग्नल के पास ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई। ट्रेन से कटने के बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया। ट्रैक पर शव पड़े रहने से स्पेशल ट्रेन को आउटर पर रोका गया। पोर्टर ने शव को ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया।
सोमवार की दोपहर 2 बजकर 20 मिनट अप ट्रैक पर कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन संख्या 19054 उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन के खंबा नम्बर 1116/21 महिला खुश्बू (30) पत्नी शिवम नेविलगंज निवासी ट्रेन के आगे हाथ फैलाकर खड़ी हो गई। टक्कर लगने से महिला 50 मीटर तक घसिटती चली गई। ट्रेन से टक्कर लगने से एक्सप्रेस ट्रेन को स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर रोक दी गई। इंजन चेक होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। महिला का शव ट्रेक पर रहने से आउटर पर स्पेशल ट्रेन को 20 मिनट बाद गन्तव्य को रवाना किया। मृतिका महिला की एक बच्ची 4 साल गौरी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे आरपीएफ सुधीर कुमार जीआरपी फफूंद के उपनिरीक्षक विवेक कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।