यशोगोपाल रिसॉर्ट्स में हुआ नवनिर्मित फ्रंट ऑफिस का शुभारंभ

भक्ति और आध्यात्मिक परपंरा का संवर्धन कर रहा है अवध ग्रुप : महंत जयराम दास महाराज

यशोगोपाल रिसॉर्ट्स में हुआ नवनिर्मित फ्रंट ऑफिस का शुभारंभ

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। रमणरेती क्षेत्र स्थित अवध गोविन्द विहार में संचालित होटल यशोगोपाल रिसॉर्ट्स में अवध ग्रुप वृंदावन द्वारा नवनिर्मित फ्रंट ऑफिस का शुभारंभ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
फ्रंट ऑफिस का शुभारंभ करते हुए महंत जयराम दास महाराज ने कहा कि ब्रज के रासबिहारी परिकर की निधि पद्मश्री स्वामी हरगोविंद महाराज की प्रेरणा से उनके परिवारीजन ब्रज की संस्कृति, भक्ति और आध्यात्मिक परपंरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। देश-विदेश से ब्रज मंडल के दर्शनार्थ आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को ब्रज का भक्तिमय और आध्यात्मिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए यशोगोपाल रिसॉर्ट्स में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।जो कि अत्यन्त सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य है।
अवध ग्रुप के संरक्षक स्वामी अवधेश शर्मा ने बताया कि अवध ग्रुप भगवान श्रीकृष्ण की पावन क्रीड़ास्थली वृन्दावन की पवित्र धरा पर होटल यशोगोपाल रिसॉर्ट्स में इस नवीन सुविधा के माध्यम से यात्रियों एवं भक्तों को और अधिक सुविधाजनक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।
इस अवसर पर डायरेक्टर अवध अनुज गोविन्द, मीरा शर्मा, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, सृष्टि गोविन्द, श्वेता गोस्वामी, नीतू शर्मा, पार्षद राधाकृष्ण पाठक, संत नागेंद्र महाराज, जॉनी भाटिया, मनोज भाटिया, अवधेश गौतम, डॉ. राधाकांत शर्मा, आराध्य गोस्वामी, कृष्ण गोपाल बघेल, शिवदत्त मिश्रा, ब्रजबिहारी पांडे, जयवर्धन सिंह, अनुज यादव, अनिल सिंह, पवन कुमार आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *