छाता मथुरा।लगातार हुई बारिश से छाता क्षेत्र के किसान परेशान, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन।
फसल रोपाई के बाद खेत हुए जलमग्न, किसान हो रहे चिंतित।प्रधानमंत्री भारत सरकार,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जनपद मथुरा के छाता क्षेत्र के गांव खायरा भदावल खानपुर लाडपुर छाता अलबाई सहित अन्य गांवों के किसानों की फसलें पानी से जलमग्न हो गई है ,चारों तरफ खेत पानी से लबालब भरे हुए दिखाई दे रहे हैं, भारतीय किसान यूनियन अराज न्यायिक के द्वारा किसानों की फसलों में हुए भारी नुकसान व पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता को प्रधानमंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि छाता क्षेत्र में लगभग 10 हजार एकड़ हेक्टेयर अधिक में बोई गई हाल ही में धान की फसल अन्य फैसले बर्बाद हो गई है। जिसमें मुख्यत कोसी कलां निचले भूभाग में अत्यधिक नुकसान हुआ है, फसल नष्ट होने के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट आ रहा है, क्षेत्र में अत्यधिक पानी होने से खेतों का पानी गांव में घुस रहा है। आने जाने में जनमानस एवं स्कूली बच्चों को असुविधा हो रही है। क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था की जाए, और अधीनस्थों को निर्देशित कर नुकसान आकलन कराया जाए, 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से उचित मुआवजा पीड़ित किसानों को दिलवाया जाए। अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया ,तो हजारों की संख्या में किसान तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे और धरना देंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस दौरान किसान नेता दीपक चौधरी, चंद्रपाल सिंह यदुवंशी, एडवोकेट अजय सिंह यदुवंशी, राधेश्याम ,दिगंबर ,अमर सिंह, लालचंद, श्याम सिंह, हुकम सिंह आदि मौजूद रहे।
