बॉलीवुड कलाकार जीतू बघेल गाने “बारिश “के प्रमोशन के लिए मथुरा पहुंचे
के सी एस म्यूजिक के द्वारा रिलीज बारिश गाने के मुख्य कलाकार जीतू बघेल के साथ कलाकार जिया गर्ग अदाकारी की है
अपने गाने बारिश को बांके बिहारी के चरणों में किया अर्पण कर मांगा आशीर्वाद
जलेसर निवासी बॉलीवुड कलाकार जीतू बघेल अपने साथ अपने गाना बारिश में महिला एक्टर जिया गर्ग वा अपनी पूरी टीम के साथ भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे के सी एस म्यूजिक द्वारा रिलीज गाना बारिश के प्रमोशन के लिए औरंगाबाद स्थित होटल डिवाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बातचीत करते हुए कलाकार जीतू बघेल ने बताया कि मैंने इससे पहले कई सारे गानों के लिए काम किया है लगातार मुंबई में जाकर अलग-अलग जगह कम कर रहा हू
मैं आपका ही लाडला ब्रज का बालक हूं ब्रिज से हमारा रिश्ता पुराना है
सभी बृजवासियों से अपील करता हूं आप सभी लोग के सी एस म्यूजिक द्वारा रिलीज बारिश गाने को ज्यादा से ज्यादा प्रेम दें ताकि यह गाना हिट हो सके और ब्रज क्षेत्र का नाम रोशन हो सके मैं हमेशा यही कोशिश करता रहूंगा हमेशा ब्रज के लिए काम करता रहूं
सबसे बड़ी बात यह है कि अदाकारी के साथ-साथ कलाकार जीतू बघेल ने इस गाने को अपनी ही आवाज दी है और खुद म्यूजिक डायरेक्टर की भूमिका निभाई है
अपनी आवाज के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार जिया गर्ग के साथ अदाकारी की अहम भूमिका भी निभाई है इस संगीत में एक्टर और सिंगर की भूमिका निभाने वाले जीतू बघेल एन हसन.राज साहन के द्वारा इस गाने को तैयार किया गया है गाना बारिश के प्रमोशन के लिए होटल डिवाइन में इंजीनियर शंकर लाल धनगर एवं कैप्टन जगबीर सिंह धनगर एवं इंजीनियर हुकुम सिंह धनगर जय भगवान बघेल बी एस पाल राहुल रेखा आदि मौजूद रहे
