युवक-महिला मंगल दलों एवं पीआरडी जवानों ने किया जागरूक
(सोमेश शिवांकर)
अलीगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन के लिये 90 दिवसीय नारी मिशन शक्ति विशेष अभियान के पाँचवे चरण के तहत विभिन्न विकासखण्डों में युवक-महिला मंगल दलों एवं पीआरडी जवानों के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रमों, नाटकों, रैलियों एवं गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
विस्तृत जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी इगलास कपिल कुमार शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत विसाहुली, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी जवां राजदीप चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत रायपुर और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी खैर अनिल कुमार द्वारा कस्तूरबा गॉधी विद्यालय खैर में युवक-महिला मंगल दलों एवं पीआरडी जवानों सहयोग के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रमों, नाटकों, रैलियों एवं गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक विकास खण्ड में महिला स्वास्थ्य, साइबर क्राइम, लैंगिक दुर्व्यवहार, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता हैल्पलाईन नं0-1090, महिला हैल्पलाईन 181, साइबर हैल्पलाईन 1930 के साथ ही महिला के सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओ-कन्या सुमंगला योजना, मातृत्वलाभ योजना, सुकन्यासमृद्वि योजना, बालविकास पुष्टाहार, एवं टीकाकरण कार्यकमों का व्यापक प्रचार-प्रसार युवक-महिला मंगल दलां एवं पीआरडी जवानो के सहयोग माध्यम से कराया जा रहा है।
