मीडिया अधिकार मंच ने की पाता चौक़ी से रेलवे ओवर ब्रिज तक रोड मरम्मत के जाँच की मांग
(सतीश पाण्डेय)
औरैया, औरैया फफूँद पाता रामगढ़ बिधूना मार्ग ज़ो बुरी तरह खस्ता हाल हो गया है जिस पर बाहन तो दूर आम आदमी पैदल व मोटर साईकिल से नहीं चल सकता, इसे ब्रज की आवाज़ समाचार ने प्रमुखता से छापा इस का और अधिकारियो ने संज्ञान लिया, तथा मरम्मत कार्य के लिये आदेश दिया,कि गड्डो को भरा जाय, अब गड्डे बिभाग की कुछ माह पहले एक आफिस तोड़ा गया था उस के मालवा (टूटी हुई पुरानी ईंट व बड़े बड़े इंटो के जुड़े हुये बोल्डर डाल कर भरे जा रहे है,क्या बिभाग में इंटो के मलवा से गड्डे भरने का नियम है या इस में भी मरम्मत के नाम पर बड़ा बिल लगा कर खेल खेला जायेगा, यह एक जाँच का विषय हैं, मीडिया अधिकार के अछल्दा ब्लाक अध्यक्ष व दैनिक समाचार ब्रज की आवाज़ के अछल्दा ब्लॉक संवाददाता सतीश पाण्डेय सहित क्षेत्रीय लोगों ने उक्त सड़क की जाँच कराये जाने की मांग की है l
