पर्यटन विकास के लिए नए टूरिस्ट प्वाइंट विकसित किए जाएंगेः आरटीओ
सोमेश शिवांकर
अलीगढ़। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अलीगढ़ होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन होटल धीरज पैलेस में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
आरटीओ अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा विकास विनाशकारी न हो, हमें सर्वप्रथम इस बात का ध्यान रखना चाहिए। हम सभी की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हम जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या सहयोग कर सकते हैं। जिले में अचलेश्वर, खेरेश्वर व शेखा झील के अतिरिक्त भी पर्यटन के नए केंद्र विकसित किए जाएं। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही में लागू “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2022” नीति के उद्देश्य एवं आवश्यकता की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे जहां एक ओर पर्यटन को नई ऊँचाईयां मिलेंगीं, स्थानीय युवाओं व परिवारों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा वहीं दूसरी ओर पर्यटकों को शहरी क्षेत्र के साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों में भी आसानी से गुणवत्तायुक्त हॉस्पैटिलिटी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने अलीगढ़ के लिए भविष्य की योजनाओं जैसे- अचल सरोवर में वाटर र्स्पोट्स, लेजर फाउंटेन, शेखा झील के आसपास कॉटेज एवं अलीगढ़ को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए स्थानीय स्तर पर जिले भर के पर्यटन स्थलों की बुकलेट तैयार कराए जाने की जानकारी दी। बैठक में दीपक गर्ग, प्रदीप सिंघल, अजय गुप्ता, अनिल जैन, संजय गुप्ता, अंशुल कुमार, अनिकेत वार्ष्णेय, संजीव अग्रवाल, प्रमीत गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि ने भी पर्यटन विकास के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए अमूल्य सुझावों को साझा किया। अंत में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने सभी आंगतुकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
पर्यटन विकास के लिए नए टूरिस्ट प्वाइंट विकसित किए जाएंगेः आरटीओ
